मनरेगा की योजनाओं का होगा सोशल ऑडिट
फोटो नंबर- 9 बैठक में डीडीसी व अन्य शिवहर : मनरेगा की योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को ले डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सभी पीओ को वर्ष 2013 से 2015 तक की योजनाओं का प्रतिवेदन 20 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीडीसी की अध्यक्षता में पांच […]
फोटो नंबर- 9 बैठक में डीडीसी व अन्य शिवहर : मनरेगा की योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को ले डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सभी पीओ को वर्ष 2013 से 2015 तक की योजनाओं का प्रतिवेदन 20 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीडीसी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जिला अंकेक्षण समिति का गठन किया गया. डीआरपी अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में दो से नौ फरवरी तक तरियानी प्रखंड के नरवारा व छतौनी गांव में कार्यान्वित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण होगा. दूसरे चरण में तरियानी छपरा, डुमरी कटसरी के रोहुआ व पिपराही प्रखंड के अंबा उत्तरी में सामाजिक अंकेक्षण होगा. 10 फरवरी को विशेष ग्रामसभा कर जन सुनवाई होगी. 19 फरवरी को जिला स्तर पर व 23 फरवरी को राज्य स्तर पर सभा आयोजित कर जन सुनवाई होगी. बताया गया कि अंकेक्षण के दौरान योजनाओं में गड़बड़ी की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. रिपोर्ट के आलोक में 15 दिनों के अंदर कार्रवाई होगी. सामाजिक अंकेक्षण के दौरान यह देखा जायेगा कि संबंधित योजना पर काम हुआ है या नहीं व योजना की गुणवत्ता समेत सारे मामलों पर गौर किया जायेगा. बैठक में सभी पीओ व अभियंता मौजूद थे.