भूमि अधिग्रहण को लेकर जदयू किसान प्रकोष्ठ का धरना

फोटो-25 धरना में मौजूद विधान पार्षद व अन्यसीतामढ़ी : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में जदयू किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो अमर सिंह ने कहा कि अब सुरक्षा के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 10:02 PM

फोटो-25 धरना में मौजूद विधान पार्षद व अन्यसीतामढ़ी : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में जदयू किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो अमर सिंह ने कहा कि अब सुरक्षा के नाम पर ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के नाम पर गरीबों के लिए सस्ते मकान, औद्योगिक कॉरिडोर आधारभूत व सामाजिक संरचना, एनजीओ, निजी बिल्डर, निजी अस्पताल एवं अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में जमीन मालिकों की रजामंदी की जरूरत नहीं होगी. इस जमीन का स्वामित्व सरकार के पास होगी और सरकार सार्वजनिक एवं निजी सहभागिता के लिए भूमि अधिग्रहण अधिकार अंचलाधिकारी के पास होगा. धरना के माध्यम से डीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा,जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद सिंह, किरण गुप्ता, बबलू मंडल, वासुदेव शर्मा, शत्रुध्न कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह, मो जुनैद, राहुल कुमार सिंह, सुरेंद्र पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version