चेतावनी के साथ निलंबन मुक्त हुए कर्मी
फोटो नंबर-14 सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा ने जिला गोपनीय प्रशाखा के निलंबित तीन कर्मियों को निलंबन से मुक्त कर दिया है. तीनों को कड़ी चेतावनी के साथ उक्त कार्रवाई से मुक्त किया गया है. बता दंे कि 31 दिसंबर 14 की शाम शहर के दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की गोली मार कर हत्या कर […]
फोटो नंबर-14 सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा ने जिला गोपनीय प्रशाखा के निलंबित तीन कर्मियों को निलंबन से मुक्त कर दिया है. तीनों को कड़ी चेतावनी के साथ उक्त कार्रवाई से मुक्त किया गया है. बता दंे कि 31 दिसंबर 14 की शाम शहर के दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों की गिरफ्तारी व व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग को लेकर व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल एक जनवरी को डीएम से मिलने उनके गोपनीय प्रशाखा में पहुंचा था. उस दौरान मौजूद कर्मियों ने व्यवसायियों को डीएम से नहीं मिलने दिया. इसकी खबर मिलने के बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया था और गोपनीय प्रशाखा के लिपिक विष्णु कुमार ठाकुर, कार्यालय परिचारी रामश्रेष्ठ महतो व आदेशपाल राजमंगल पासवान को निलंबित कर दिया था. तीनों से स्पष्टीकरण मिलने के बाद डीएम ने इसकी समीक्षा की और कड़ी चेतावनी के साथ निलंबन मुक्त कर दिया है. साथ ही निलंबन अवधि के वेतन की स्वीकृति दी गयी है. तीनों कर्मियों को जिला गोपनीय में योगदान देने का आदेश दिया गया है.