सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी, बाजार में रौशन
शिवहर : वसंत पंचमी के हास-उल्लास के बीच विभिन्न स्थलों पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. शुक्रवार को प्रतिमा निर्माण स्थलों से विभिन्न विद्यालयों के छात्र प्रतिमा ले जा रहे थे. छात्रों ने बताया कि इस […]
शिवहर : वसंत पंचमी के हास-उल्लास के बीच विभिन्न स्थलों पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. शुक्रवार को प्रतिमा निर्माण स्थलों से विभिन्न विद्यालयों के छात्र प्रतिमा ले जा रहे थे. छात्रों ने बताया कि इस बार मां सरस्वती की प्रतिमा 500 से दो हजार रुपये तक मिल रहा है. सरस्वती पूजा को लेकर बाजार की रौनकता बढ़ गयी है. — 25 जनवरी उत्तम तिथि इधर, आचार्य कामेश्वर झा ने बताया कि 25 जनवरी मां सरस्वती की पूजा का उत्तम तिथि है. किसानों के लिए उत्तरामुखी हल प्रवहन करना शास्त्र सम्मत है. बताया कि उदय कालीन पंचमी 25 जनवरी को है. आपस्तंभ गृह्य सूत्र के अनुसार, पंचमी को होने वाले पर्व षष्ठी युक्त करना चाहिए. निर्णय सिंधु के अनुसार ‘ या तिथि उदया भानू सा तिथि सफला भवेत’ ऐसे में बलवंत पंचमी व सरस्वती पूजा का शुभ तिथि 25 जनवरी है. बॉक्स में :-सरस्वती पूजा को 150 को लाइसेंस पुपरी : विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की तैयारी अंतिम चरण में है. पूजा के लिए थाना क्षेत्र में 150 पूजा समिति को अनुज्ञप्ति निर्गत किया गया है. वहीं शांति व्यवस्था की दृष्टिकोण से 387 उपद्रवी तत्वों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जिस पूजा समिति द्वारा अनुज्ञप्ति में निर्धारित शर्तों का उल्लंघन किया जायेगा, उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इधर, मां सरस्वती की पूजा को लेकर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जगह-जगह पूजा पंडाल व मां की प्रतिमा सजाया जा रहा है और पूजा समिति के सदस्य पूजन सामग्री व प्रसाद की व्यवस्था करने में व्यस्त है.