प्रमाण पत्र को 300 विकलांगों की जांच

फोटो नंबर- 17 जांच करते चिकित्सक, 18 शिविर में उमड़ी भीड़ पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विकलांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेंद्र कुमार ने प्रखंड के बौरा बाजितपुर, हरदिया, पुपरी व झझिहट पंचायत के करीब 300 विकलांगों की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

फोटो नंबर- 17 जांच करते चिकित्सक, 18 शिविर में उमड़ी भीड़ पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विकलांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेंद्र कुमार ने प्रखंड के बौरा बाजितपुर, हरदिया, पुपरी व झझिहट पंचायत के करीब 300 विकलांगों की जांच किया गया गया. इस दौरान अस्थि, श्रवण व दृष्टि से विकलांग लोग शामिल हुए. चिकित्सकों ने अस्थि विकलांग को प्रमाण पत्र देने के लिए प्रतिशत का निर्धारण किया. वहीं श्रवण व दृष्टि विकलांग को जांच के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, बीएओ शंभु पासवान, मिर्जा शम्मी अनवर बेग, कलामुद्दीन खान, सत्येंद्र सहनी, मुखिया विजय कुमार ठाकुर, जामुना देवी, प्रवीण कुमार, राजकुमारी गुप्ता व पंसस अरविंद चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version