पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी का आदेश

सोनबरसा : सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक ने प्रखंड के पुरनदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पैक्स के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. बताया गया है कि गत वर्ष पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्री राय को धान अधिप्राप्ति के लिए बैंक द्वारा ऋण दिया गया था. धान खरीद के बाद श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:02 PM

सोनबरसा : सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक ने प्रखंड के पुरनदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पैक्स के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. बताया गया है कि गत वर्ष पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्री राय को धान अधिप्राप्ति के लिए बैंक द्वारा ऋण दिया गया था. धान खरीद के बाद श्री राय द्वारा बैंक को ऋण नहीं लौटाया गया. इसको लेकर उन्हें नोटिस भी दी गयी. बावजूद ऋण की राशि नहीं लौटायी गयी. तब जाकर एमडी ने बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक को श्री राय के खिलाफ पत्र प्राप्ति के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है. बताया गया है कि एमडी ने जिला अंकेक्षण पदाधिकारी से उक्त पैक्स की जांच करायी तो यह सामने आया कि पूर्व अध्यक्ष श्री राय द्वारा दो लाख 32 हजार 629 नहीं लौटाया गया है.

Next Article

Exit mobile version