सादगी के प्रतीक थे कर्पूरी ठाकुर : राजद
रून्नीसैदपुर : युवा राजद के स्थानीय कार्यालय में राजद अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू की अध्यक्षता में कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप राय ने पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवन भर दिन-दुखियों, दलित व पिछड़ों की सेवा करते […]
रून्नीसैदपुर : युवा राजद के स्थानीय कार्यालय में राजद अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू की अध्यक्षता में कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप राय ने पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवन भर दिन-दुखियों, दलित व पिछड़ों की सेवा करते रहे. विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी राम शत्रुघ्न राय मुखिया ने स्व ठाकुर को सादगी का प्रतीक बताते हुए कहा कि वे अहिंसा व सत्याग्रह में विश्वास रखते थे. वे परंपरागत व रूढ़ीवादी व्यवस्था में महिलाओं की स्थिति से वाकिफ थे. यही कारण है कि उन्होंने महिलाओं के लिए आरक्षण की सुविधा दी. मौके पर प्रदेश राजद सचिव नमोनाथ यादव, रंजीत सिंह, भोला राय, केदार राय, जितेंद्र कापड़, अरुण कुमार राय, मनोज कुमार, रामनरेश साह, राम प्रवेश राय व राजेंद्र राय समेत अन्य मौजूद थे.