मताधिकार को ले सजग हो रहे युवा
डुमरा : वर्ष 2014 में संपन्न लोक सभा चुनाव में हर काम समय पर व सुचारु रूप से संपन्न कराने एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में डीएम डॉ प्रतिमा को ‘सम्मान’ देने की घोषणा की गयी है. पटना से उक्त आशय का डीएम के पास पत्र आया […]
डुमरा : वर्ष 2014 में संपन्न लोक सभा चुनाव में हर काम समय पर व सुचारु रूप से संपन्न कराने एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में डीएम डॉ प्रतिमा को ‘सम्मान’ देने की घोषणा की गयी है. पटना से उक्त आशय का डीएम के पास पत्र आया है.
इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डीएम ने बताया कि जिले के वोटरों के अपेक्षित सहयोग से जिला प्रशासन को यह सम्मान मिलने जा रहा है. कहा कि उन्हें खुशी है कि यहां के वोटर गत चुनाव में अपने वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी दी.