फोटो-3 बेटे के गम में बिखखती मां– गश खाकर गिरी मां, पिता का हाल बेहाल– कंसारा में पसर है मातमी सन्नाटा, ग्रामीण दु:खी– पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत था पंकजसुप्पी : हमरा कोनो जमीन न चाही, हमरा बेटा के बुला द. मृतक पंकज सिंह की मां यशोदा देवी यह कहते-कहते बार बार बेहोश हो जा रही थी. सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के कंसारा गांव में सोमवार को मातमी सन्नाटा पसरा था. मृतक के घर से निकल रही रुंदन क्रंदन की आवाज से हर किसी के आंख से आंसू छलक रहा था. पंकज का नि:शक्त पिता कृष्णदेव सिंह रोते हुए कहते हैं कि अपना हिस्सा के जमीन मांग के हम कोन गुनाह कयले रही. भाई पवन सिंह छोटे भाई की मौत पर दहाड़ मार कर रो रहा था. पास-पड़ोस के लोग मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दे रहे थे. देश 26 जनवरी को जहां गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा था, वहीं कंसारा गांव में हर किसी के चेहरे पर 25 जनवरी की रात का दृश्य कौंध रहा था. कैसे हो गया, यह नहीं होना चाहिए था, मिल बैठ कर झंझट को सुलझाना चाहिए था जैसे शब्द सुलझे हुए ग्रामीणों के बीच घटना पर अपने अपने तरीके से प्रतिक्रिया जता रहा था. पंकज सिंह मेजरगंज प्रमुख सत्येंद्र सिंह के मनियारी गांव स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता था. ग्रामीणों की माने तो पंकज मिलनसार और काम से मतलब रखने वाला लड़का था. उसकी हत्या पर पूरे गांव में लोगों को बेचैन कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि हत्या में दोषियों को प्रशासन सजा दिलाये ताकि पंकज की आत्मा को शांति मिल सके.
BREAKING NEWS
हमरा न चाही जमीन, बेटा के बुला द
फोटो-3 बेटे के गम में बिखखती मां– गश खाकर गिरी मां, पिता का हाल बेहाल– कंसारा में पसर है मातमी सन्नाटा, ग्रामीण दु:खी– पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत था पंकजसुप्पी : हमरा कोनो जमीन न चाही, हमरा बेटा के बुला द. मृतक पंकज सिंह की मां यशोदा देवी यह कहते-कहते बार बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement