लोगों से वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील

— नीति प्रतिभा खोज अभियान की ओर से हुई कूड़ेदान की व्यवस्था — व्यवस्थापक ने अन्य जगहों पर व्यवस्था करने की घोषणा कीचोरौत : रालोसपा के प्रखंड छात्र संसद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व श्री नीति प्रतिभा खोज अभियान एवं डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रभात झा के संयुक्त नेतृत्व में आंबेडकर चौक पर सफाई अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 5:02 PM

— नीति प्रतिभा खोज अभियान की ओर से हुई कूड़ेदान की व्यवस्था — व्यवस्थापक ने अन्य जगहों पर व्यवस्था करने की घोषणा कीचोरौत : रालोसपा के प्रखंड छात्र संसद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व श्री नीति प्रतिभा खोज अभियान एवं डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रभात झा के संयुक्त नेतृत्व में आंबेडकर चौक पर सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही मौजूद लोगों से अपने घर के आसपास को साफ-सुथरा रखने व पड़ोसियों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गयी. श्री नीति प्रतिभा खोज अभियान के तहत आंबेडकर चौक पर कूड़ेदान की व्यवस्था की गयी. संस्थान के संस्थापक विनीता पाठक ने प्रखंड क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान की व्यवस्था करने की घोषणा की और स्थानीय लोगों से कूड़ा-कचरा को कूड़ेदान में ही डालने की अपील की. संस्था के अध्यक्ष श्री झा व छात्र अध्यक्ष श्री कुमार ने वातावरण को स्वच्छ रखने में आम लोगों के सहयोग को अपेक्षित बताया. मौके पर यशवंत कुमार पासवान, अनिल कुमार, मनीष कुमार, अमरेश, सरोज, सद्दाम खान, विजय कुमार पंजियार व जय किशोर पूर्वे समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version