टुर्नामेंट के शील्ड पर औराई का कब्जा

फोटो नंबर-22 शील्ड देते लोजपा नेता परसौनी : स्थानीय जनता उच्च विद्यालय के परिसर में चल रहे प्रीमियर लीग टुर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया. टुर्नामेंट के अंतिम दिन टॉस जीत कर लहान क्रिकेट क्लब, औराई ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. औराई की टीम 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 232 रन बनायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:02 PM

फोटो नंबर-22 शील्ड देते लोजपा नेता परसौनी : स्थानीय जनता उच्च विद्यालय के परिसर में चल रहे प्रीमियर लीग टुर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया. टुर्नामेंट के अंतिम दिन टॉस जीत कर लहान क्रिकेट क्लब, औराई ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. औराई की टीम 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 232 रन बनायी. वहीं परसौनी क्रिकेट क्लब ने 18 ओवर में पूरा विकेट खोकर मात्र 144 रन बना पाया. आयोजक सह लोजपा नेता नसीर अहमद ने विजेता औराई के टीम का कप्तान मो आतिफ को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. दोनों टीमों के खिलाडि़यों को एक-एक कलाई घड़ी व मोबाइल भी दिया गया. मौके पर श्री अहमद ने बच्चों सह खिलाडि़यों को देश का भविष्य बताया और खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि बेलसंड क्षेत्र के जो भी छात्र व छात्रा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश स्तर पर खेलना चाहते हैं तो वे उनका पूरा खर्च अपने निजी कोष से देंगे.

Next Article

Exit mobile version