गला दबा कर वृद्ध की हत्या
फोटो नंबर-28, शव के पास मौजूद परिजन व थानाध्यक्ष — पुत्र के बयान पर प्राथमिकी, दो नामजदशिवहर : नगर थाना क्षेत्र के मुअरिया गांव में पूर्व के विवाद को लकर मंगलवार की रात मलऊ राम नामक एक वृद्ध की हत्या गला दबा कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद सशस्त्र […]
फोटो नंबर-28, शव के पास मौजूद परिजन व थानाध्यक्ष — पुत्र के बयान पर प्राथमिकी, दो नामजदशिवहर : नगर थाना क्षेत्र के मुअरिया गांव में पूर्व के विवाद को लकर मंगलवार की रात मलऊ राम नामक एक वृद्ध की हत्या गला दबा कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आवश्यक जांच-पड़ताल व पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना को लेकर मृतक के पुत्र अजय राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ग्रामीण रामबली राम व उसकी लक्ष्मी देवी को नामजद किया गया है. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित फरार है.