चोरौत में पशु चिकित्सा भवन का उद्घाटन
चोरौत : जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिगंबर झा ने स्थानीय पशु चिकित्सालय भवन का उद्घाटन किया. कहा, वे यहां के प्रभारी पदाधिकारी रह चुके हैं. उसी समय स्थानीय लोगों के सहयोग से भवन निर्माण के लिए सरकार को लिखा गया था. 31 जनवरी को वे सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इससे पूर्व इस भवन के उद्घाटन का […]
चोरौत : जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिगंबर झा ने स्थानीय पशु चिकित्सालय भवन का उद्घाटन किया. कहा, वे यहां के प्रभारी पदाधिकारी रह चुके हैं. उसी समय स्थानीय लोगों के सहयोग से भवन निर्माण के लिए सरकार को लिखा गया था. 31 जनवरी को वे सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इससे पूर्व इस भवन के उद्घाटन का जो सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है, इससे वे काफी खुश है. इस दौरान स्थानीय चिकित्सकों ने पशु जांच को निर्मित शेड में पशुओं की जांच की. मौके पर मौजूद भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्र व कमलनाथ मिश्र ने जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री झा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य चिकित्सकों को इनके सेवा भाव से सीख लेने की जरूरत है. मौके पर प्रभारी चिकित्सक डॉ निशांत, अभिकर्ता सुरेश साह, राम नारायण चौधरी व विपिन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.