तीन बार मांगने पर दिया उपस्थिति पंजी
— शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा सीतामढ़ी : जिले के बैरगनिया प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, अशोगी कन्या के शिक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्र के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. स्थानीय बीडीओ ने डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा की है. बताया गया है कि 21 जनवरी को बीडीओ उक्त स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे […]
— शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा सीतामढ़ी : जिले के बैरगनिया प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, अशोगी कन्या के शिक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्र के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. स्थानीय बीडीओ ने डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा की है. बताया गया है कि 21 जनवरी को बीडीओ उक्त स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उस समय 12 बज रहा था. मात्र दो शिक्षक मौजूद मिले थे. बीडीओ ने शिक्षक श्री मिश्र से शिक्षकों की उपस्थिति पंजी देने को कहा. श्री मिश्र ने पंजी देने से इनकार कर दिया. लगातार तीन बार मांगने पर बीडीओ को पंजी मिल सका. — पांच शिक्षक-शिक्षिका नदारद निरीक्षण के दौरान बीडीओ को शिक्षक व शिक्षिका क्रमश: जयकरण बैठा, दुर्गा कुमारी, ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी व दीपक कुमार नदारद मिले. इस पर बीडीओ ने शिक्षक श्री मिश्र से पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि ठंड के चलते शिक्षक सुबह के 11:30 बजे के बाद ही स्कूल आते है. बीडीओ ने अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षक श्री मिश्र पर कार्रवाई की अनुशंसा की है.