सौतेली मां ने बेटी को जिंदा जलाया
सीतामढ़ीः मेहसौल ओपी अंतर्गत मेहसौल गोट वार्ड नंबर- 6 में एक सौतेली मां ने अपनी बेटी को जिंदा जला कर हत्या करने के बाद फरार हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस सौतेली मां को गिरफ्तार […]
सीतामढ़ीः मेहसौल ओपी अंतर्गत मेहसौल गोट वार्ड नंबर- 6 में एक सौतेली मां ने अपनी बेटी को जिंदा जला कर हत्या करने के बाद फरार हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस सौतेली मां को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है.
बताया गया, मो सईम नामक व्यक्ति मेहसौल गोट में किराये के मकान में रहता है. उसके साथ उसकी पत्नी के अलावा तीन पुत्र व 16 वर्षीय पुत्री खुर्शिदा खातून रहती है. घटना के दिन स्थानीय लोगों ने देखा कि सुशीला का शव बरामदा के चौकी पर जले हुए अवस्था में रखा हुआ है. तब पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपित सौतेली मां फरार हो चुकी थी. पड़ोसियों के द्वारा पुलिस को बताया गया कि सौतेली मां ने खुर्शिदा की हत्या की है. पुलिस खुर्शिदा के छोटे भाई से पूछताछ कर रही है.