ई-रिक्शा से 298 बोतल कोरेक्स जब्त, तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन बीओपी कैंप के अधिकारियों व जवानों ने गुप्त सूचना पर
सोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन बीओपी कैंप के अधिकारियों व जवानों ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को हनुमान चौक पिलर संख्या 326/32 के समीप बिना निबंधन नंबर के ई-रिक्शा से 298 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद की है. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी बुझावन राय के पुत्र शत्रुध्न कुमार के रुप में की गयी है. जब्त दवा, ई-रिक्शा व गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया. कार्रवाई टीम में उप निरीक्षक जसवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, कांस्टेबुल मनोज कुमार, सुनील कुमार पांडेय व अजय जी डोगरे शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है