झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
सीतामढ़ी : सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख गांव में तीन दिन आग से झुलसी महिला की गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका उर्मिला देवी की सौतन बबीता देवी का फर्द बयान कर नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सौतन ने बताया कि […]
सीतामढ़ी : सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख गांव में तीन दिन आग से झुलसी महिला की गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका उर्मिला देवी की सौतन बबीता देवी का फर्द बयान कर नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सौतन ने बताया कि उसके पति सकल पासवान की गत माह मृत्यु हो गयी, जिसके बाद वह अपने सौतन के साथ रहती थी. नि: संतान होने के कारण पति ने उससे(बबीता से) दूसरी शादी कर ली थी. उसे तीन बच्चे हैं और जमीन के नाम पर एक छोटा कमरे का कच्चा घर है. बबीता के समक्ष सौतन का अंतिम संस्कार बड़ा सवाल बन गया है.