तीन दिन में दो बच्चे गायब, परिजन परेशान

फोटो नंबर- 21 सैप, 22 शिवमपुपरी : राजबाग खेल मैदान व नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर से तीन दिन के अंदर दो बच्चे के गयाब हो जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, परिजन बच्चे की खोज में परेशान हैं, पर तीन दिन बाद भी लपता बच्चे का सुराग नहीं मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

फोटो नंबर- 21 सैप, 22 शिवमपुपरी : राजबाग खेल मैदान व नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर से तीन दिन के अंदर दो बच्चे के गयाब हो जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, परिजन बच्चे की खोज में परेशान हैं, पर तीन दिन बाद भी लपता बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है. बताया गया है कि 24 जनवरी वसंत पंचमी के अवसर पर जाले थाना क्षेत्र के लतराहा गांव निवासी रंजीत शर्मा अपने पत्नी विभा देवी व डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के साथ जलाभिषेक करने आयी थी. जलाभिषेक करने के बाद मंदिर परिसर में ही बच्चों को नीचे रख कर मोबाइल से बात करने लगी. इसी बीच बच्चा गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं मिल पाया. वहीं 26 जनवरी को झझिहट रेलवे फाटक व महारानी स्थान के बीच से झझिहट गांव निवासी मो मंजूर का पांच वर्षीय पुत्र मो सैफ अली गायब हो गया. गायब दोनों बच्चे के संबंध में स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version