नियोजन इकाई आदेश का नहीं करती पालन
पुपरी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई के अध्यक्ष एहतेशाम आरिफ के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल गुरुवार को बीडीओ से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया. अध्यक्ष श्री आरिफ ने कहा कि प्रखंड कार्यालय की ओर से सात जून 14 […]
पुपरी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई के अध्यक्ष एहतेशाम आरिफ के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल गुरुवार को बीडीओ से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया.
अध्यक्ष श्री आरिफ ने कहा कि प्रखंड कार्यालय की ओर से सात जून 14 व नौ जनवरी 15 एवं बीडीओ द्वारा आठ जनवरी 15 को निर्गत आदेश का पालन प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नहीं किया जा रहा है. लिहाजा शिक्षकों में काफी असंतोष व्याप्त है. अध्यक्ष आरिफ ने बीडीओ से शिक्षकों की समस्याओं के निष्पादन में ठोस पहल करने का आग्रह किया गया.
क्या है शिक्षकों की मांग बीडीओ को सौंपे मांग पत्र में टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों का स्टैंडिंग एडवाइस बनाने, वर्ष 2009 व 11 में दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों का अंतर राशि का भुगतान करने, सेवापुस्त का संधारण यथा शीघ्र कराने, वर्ष 2012 व 14 में संवर्द्धन उत्तीर्ण शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन का लाभ उनके अंतर राशि का भुगतान समेत अन्य मांगे शामिल है. शिष्टमंडल में कुमार प्रणय, नसीम अहमद, राम पुकार भंडारी, वसीम फैज व सुधीर कुमार समेत अन्य शामिल थे.