पान दुकानदार को गोली मारी, भरती

फोटो नंबर-26 जख्मी का जायजा लेते एसपी व अन्य — शहर की नाकेबंदी कर अपराधी की तलाश शुरू — पान देने में विलंब करने पर चला दी गोलीशिवहर : शहर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पान के एक दुकानदार नरेश पटेल को अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 10:02 PM

फोटो नंबर-26 जख्मी का जायजा लेते एसपी व अन्य — शहर की नाकेबंदी कर अपराधी की तलाश शुरू — पान देने में विलंब करने पर चला दी गोलीशिवहर : शहर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पान के एक दुकानदार नरेश पटेल को अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे की है. जख्मी को तुरंत सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसके पैर में लगी एक गोली को बाहर निकाला. उसकी चिकित्सा की जा रही है और वह खतरे से बाहर बताया गया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. एसपी शिव कुमार झा ने अस्पताल पहुंच जख्मी दुकानदार से घटना की बाबत जानकारी ली. — तीन-चार राउंड हवाई फायरिंगबताया गया है कि नरेश अपनी पान की दुकान पर था. इसी बीच, एक व्यक्ति दुकान पर पहुंचा और उसे चार पान लगाने को कहा. इसमें विलंब होने पर उक्त व्यक्ति ने नरेश पर गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी. इतना ही नहीं, तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए वह फरार हो गया. पुलिस यह पता लगा रही है कि घटना का कारण क्या है. वहीं गोली मारने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए पूरे शहर की नाकेबंदी कर उसकी तलाशी ली जा रही है. लोगों का कहना है कि पान दुकानदार नरेश पटेल बीच-बीच में ठेकेदारी भी करता रहता है. इसी से संबंधित कोई विवाद होगा. एसपी श्री झा ने अस्पताल में जख्मी से पूछा कि उसका किसी से कोई विवाद तो नहीं है? उसने किसी से कोई विवाद होने से इनकार किया. — कहते है एसपी एसपी शिव कुमार झा ने बताया कि घटना तुरंत की है. पुलिस शहर की नाकेबंदी कर अपराधी की तलाश कर रही है. जांच के बाद ही घटना के कारण का स्पष्ट पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version