बालिका छात्रावास निर्माण का हुआ शुभारंभ

फोटो नंबर-7 शिलान्यास को नारियल फोड़ते विधायक प्रतिनिधि व अन्य — डेढ़ करोड़ की लागत से होना है भवन निर्माण परसौनी : प्रखंड स्थित जनता उच्च विद्यालय में बिहार राज्य आधारभूत शैक्षणिक कार्य योजना के तहत डेढ़ करोड़ की लागत से हाई स्कूल की छात्राओं के लिए बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

फोटो नंबर-7 शिलान्यास को नारियल फोड़ते विधायक प्रतिनिधि व अन्य — डेढ़ करोड़ की लागत से होना है भवन निर्माण परसौनी : प्रखंड स्थित जनता उच्च विद्यालय में बिहार राज्य आधारभूत शैक्षणिक कार्य योजना के तहत डेढ़ करोड़ की लागत से हाई स्कूल की छात्राओं के लिए बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. पंडित शत्रुघ्न झा व सहयोगी संजीव पांडेय द्वारा किये जा रहे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया. इस दौरान संवेदक मां भवानी कंस्ट्रक्सन कंपनी के प्रोपराइटर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा दी गयी एक साल की समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य कर भवन को विभाग को सौंप दिया जायेगा. इधर, भवन निर्माण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version