तिरहुत स्नातक उपचुनाव : अलग-अलग वाहन से 3.21 लाख कैश बरामद

तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतदान के पूर्व डुमरा व बैरगनिया थाने की पुलिस ने अलग-अलग वाहनों से तीन लाख 21 हजार 800 रुपये के अलावा पंपलेट, डायरी व मतदान सूची बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:16 PM

सीतामढ़ी. तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतदान के पूर्व डुमरा व बैरगनिया थाने की पुलिस ने अलग-अलग वाहनों से तीन लाख 21 हजार 800 रुपये के अलावा पंपलेट, डायरी व मतदान सूची बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में चालक सहित पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये व्यक्तियों की पहचान पटना जिले के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 15 निवासी स्व राजेंद्र राम के पुत्र अभिषेक कुमार(चालक), सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी चंदेश्वर मंडल के पुत्र ओमप्रकाश, यूपी के बिजनौर जिले के सहदात कोतवाली देहात निवासी अनवर हैदर के पुत्र शोजब अब्बास के रूप में की गयी है. बैरगनिया थाना क्षेत्र से हिरासत में लिये गये दो व्यक्ति के नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि मंगलवार की रात डुमरा थाना क्षेत्र के शंकर चौक के पास कार की तलाशी लेने पर 1.56 लाख कैश बरामद किया गया. सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन एवं उसमें सवार तीन व्यक्तियों को अभिरक्षा में लिया गया. इसके अलावा बैरगनिया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से एक लाख 65 हजार 800 रुपये बरामद किया गया है. उसमें बैठे दो व्यक्ति को डिटेन किया गया है. अब तक किसी पार्टी से संबंध होने के साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. उक्त बरामद रुपये एवं वाहन के संबंध में पूछताछ एवं छानबीन जारी है.

जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी समेत चार पर प्राथमिकी

वाहन से कैश, डायरी, पंपलेट व मतदाता सूची बरामदगी मामले में डुमरा अंचल की सीओ व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉली कुमारी के आवेदन पर बुधवार को डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में तिरहुत स्नातक क्षेत्र के जनसुराज पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम के अलावा हिरासत में लिये गये उक्त चारों व्यक्तियों को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version