10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रून्नीसैदपुर में कार से चोरी के 30 स्मार्ट फोन बरामद, चालक गिरफ्तार

रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कटरा मोड़ पर तैनात एसएसटी टीम ने बुधवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया है.

सीतामढ़ी. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कटरा मोड़ पर तैनात एसएसटी टीम ने बुधवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया है. साथ ही कार के मालिक सह चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौझिया भदई गांव निवासी स्व विनोद तिवारी के पुत्र कुंदन तिवारी के रुप में की गयी है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कार की तलाशी के क्रम में विभिन्न कंपनियों के कुल 30 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उक्त कार का मालिक एवं चालक वह स्वयं है तथा उक्त सभी मोबाइल चोरी के है, जिसे वे लोग बेचने के लिए नेपाल जा रहे थे. उक्त संदर्भ में रून्नीसैदपुर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 149/24 दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में संलिप्त लोगों का पता लगाने हेतु बैकवार्ड लिंकेज एवं फॉरवार्ड लिंकेज स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. जब्त स्मार्ट मोबाइल फोन में वीवो कंपनी के पांच, रेडमी के आठ, ओपो के सात, सैमसंग के तीन, वनप्लस के दो, रियलमी के दो, मोटोरोला के एक, लावा व इफिनिक्स कंपनी के एक-एक मोबाइल फोन शामिल है. हालांकि मोबाइल कहां से और किस दुकान से चोरी की गयी है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें