टेंपो से 300 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बसबिट्टा तथा हरपुर कला एसएसबी कैंप 20वीं बटालियन के संयुक्त नाका दल ने गुरुवार की रात टेंपो पर लदे

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:06 PM

मेजरगंज. बसबिट्टा तथा हरपुर कला एसएसबी कैंप 20वीं बटालियन के संयुक्त नाका दल ने गुरुवार की रात टेंपो पर लदे बड़ी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की. वहीं, तस्कर सह चालक को हिरासत में ले लिया गया. तस्कर की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड एक चकमहिला निवासी केदार प्रसाद वर्मा के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गयी. वहीं, टेंपो से 300 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की गयी. उक्त कार्रवाई इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 339/12 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र में की गयी. बसबिट्टा कैंप इंचार्ज आरिफ खान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टेंपो के अंदर बहुत चालाकी के साथ शराब को इस प्रकार से सील किया गया था, जो बाहर से देखने पर कुछ पता नहीं चल रहा था. गहनता से जांच के बाद शराब को बरामद की जा सकी. जब्त शराब से लदे टेंपो व चालक को आगे की कार्रवाई के लिए शुक्रवार को स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया. संयुक्त दल की अगुवाई मुख्य आरक्षी टेनजेन मार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version