अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान

— बहुजन मुक्ति पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठकसीतामढ़ी : बहुजन मुक्ति पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को प्रदेश सचिव कर्मवीर पासवान की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा इस माह पटना में आयोजित बिहार प्रदेश एक दिवसीय पार्टी अधिवेशन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. मीडिया प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 7:03 PM

— बहुजन मुक्ति पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठकसीतामढ़ी : बहुजन मुक्ति पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को प्रदेश सचिव कर्मवीर पासवान की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा इस माह पटना में आयोजित बिहार प्रदेश एक दिवसीय पार्टी अधिवेशन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. मीडिया प्रभारी ब्रह्म देव पासवान ने कहा कि पार्टी के जो भी सक्रिय कार्यकर्ता है, वे अपने-अपने प्रखंड एवं पंचायत में प्रचार एवं साथियों के साथ बैठक कर आहूत अधिवेशन को सफल बनाने के साथ विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराये. कार्यसमिति ने यह निर्णय लिया है कि जिले के प्रत्येक प्रखंडों से 50 छोटी एवं बड़ी वाहनों के साथ पटना अधिवेशन में कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यसमिति ने बाजपट्टी प्रखंड अध्यक्ष पद पर सत्य नारायण ठाकुर एवं बथनाहा प्रखंड अध्यक्ष पद पर महेश कुशवाहा को मनोनीत किया गया है. बैठक में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी, भरत चौधरी, राम जुलूम सिंह कुशवाहा, रामबाबू सिंह, जागेश्वर महतो, विजय पासवान, रौदी बैठा, कमल देव राय, महेंद्र पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version