पांच फरवरी को चक्का जाम करेंगे एएसभी

सीतामढ़ी : बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ(एएसवी) की बैठक स्थानीय ललित आश्रम में डुमरा प्रखंड अध्यक्ष राकेश झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि एएसवी की मांगों के आश्वासन के प्रति सरकार द्वारा वादाखिलाफी के विरुद्ध प्रथम चरण में पांच फरवरी को सुबह 10 बजे ललित आश्रम से जुलूस निकालते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:03 PM

सीतामढ़ी : बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ(एएसवी) की बैठक स्थानीय ललित आश्रम में डुमरा प्रखंड अध्यक्ष राकेश झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि एएसवी की मांगों के आश्वासन के प्रति सरकार द्वारा वादाखिलाफी के विरुद्ध प्रथम चरण में पांच फरवरी को सुबह 10 बजे ललित आश्रम से जुलूस निकालते हुए जिला मुख्यालय, डुमरा के निकट चक्का जाम किया जायेगा. शांतिपूर्वक बिहार बंद एवं जेल भरो आंदोलन भी किया जायेगा. सरकार ने फिर भी संघ की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो दूसरा एवं तीसरा चरण के आंदोलन में गुरिल्ला आंदोलन दिल्ली के जंतर मंतर पर होगा. जिले के सभी महिला व पुरुष एएसवी से आग्रह किया गया है कि अपने साथ पहचान के लिए प्रवेश पत्र या आर्थिक गणना वाला फोटो कॉपी इस आंदोलन के साथ लेकर आना सुनिश्चित करेंगे. मालूम हो कि सात सूत्री मांगों को लेकर एएसवी आंदोलन कर रहे हैं. बैठक में राजीव रौशन, गंगा महतो, रवींद्र कुमार यादव, राहुल कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार, रानी कुमारी, अनिता, स्नेहा शांडिल्य, अमित रंजन, वेद प्रकाश, राजकिशोर भारती, आनंद कुमार समेत दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version