ओपी प्रभारी के कार्यशैली के विरोध में जाम
फोटो-20 महताब को समझाते नगर इंस्पेक्टरसीतामढ़ी : कथित तौर पर आवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने का प्रयास करने व मेहसौल ओपी प्रभारी द्वारा हिरासत में रखे जाने से नाराज राजोपट्टी निवासी मो महताब आलम ने रविवार की सुबह अपने समर्थकों के साथ डुमरा रोड जाम कर प्रदर्शन किया. हीरो होंडा एजेंसी के नजदीक टायर […]
फोटो-20 महताब को समझाते नगर इंस्पेक्टरसीतामढ़ी : कथित तौर पर आवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने का प्रयास करने व मेहसौल ओपी प्रभारी द्वारा हिरासत में रखे जाने से नाराज राजोपट्टी निवासी मो महताब आलम ने रविवार की सुबह अपने समर्थकों के साथ डुमरा रोड जाम कर प्रदर्शन किया. हीरो होंडा एजेंसी के नजदीक टायर जला कर व बांस-बल्ला लगा कर प्रदर्शन कर रहे लोग ओपी प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, नगर थाना तथा डुमरा थाना पुलिस के साथ पहुंच कर समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. मो महताब आलम ने विरोध स्वरूप मुंह पर कालिख पोत लिया था. नगर इंस्पेक्टर ने कालिख साफ करवाया. इसके बाद उसकी शिकायत सुनी. कहा कि वह अपने शिकायत की बाबत थाना में लिखित आवेदन दें, वह इस पर कार्रवाई करेंगे. महताब ने इंस्पेक्टर को बताया कि उसके भाई ने झूठा आवेदन दिया है. उक्त आवेदन के आलोक में मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन बिना कोई तथ्य जाने हिरासत में ले लिया.