मवि सिंगियाही के बच्चे परिभ्रमण को गये
फोटो नंबर-10 रवाना होते बच्चे पुपरी : मध्य विद्यालय, सिंगियाही की छात्र-छात्राएं रविवार को मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी के दार्शनिक व प्रशासनिक स्थलों के परिभ्रमण को रवाना हुए. बताया गया कि बच्चे सीतामढ़ी शहर स्थित जानकी स्थान, हलेश्वर नाथ मंदिर, सीता उद्भव पुनौरा धाम व जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय समेत अन्य […]
फोटो नंबर-10 रवाना होते बच्चे पुपरी : मध्य विद्यालय, सिंगियाही की छात्र-छात्राएं रविवार को मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी के दार्शनिक व प्रशासनिक स्थलों के परिभ्रमण को रवाना हुए. बताया गया कि बच्चे सीतामढ़ी शहर स्थित जानकी स्थान, हलेश्वर नाथ मंदिर, सीता उद्भव पुनौरा धाम व जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय समेत अन्य प्रशासनिक कार्यालयों से वाकिफ हुए. उनके साथ मौजूद शिक्षकों ने बच्चों को धार्मिक व प्रशासनिक महत्व से अवगत कराया. परिभ्रमण में बच्चों के साथ वरीय शिक्षक नीलम कुमारी, तालिमी मरकज के मो साबिर, शिक्षा समिति के अध्यक्ष चंदेव पासवान व सचिव जीवछी देवी समेत कई अभिभावक भी शामिल थे.