सांसद को हर्ट अटैक, पीएमसीएच में भरती
फोटो नंबर- 28 सांसद राम कुमार शर्मासीतामढ़ी : स्थानीय सांसद व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरीय नेता राम कुमार शर्मा को रविवार को हर्ट अटैक हो गया. उनकी चिकित्सा पीएमसीएच के गहन चिकित्सा कक्ष में चल रही है. बताया गया है कि सांसद श्री शर्मा पार्टी के एक कार्यक्रम में खगडि़या गये थे. कार्यक्रम […]
फोटो नंबर- 28 सांसद राम कुमार शर्मासीतामढ़ी : स्थानीय सांसद व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरीय नेता राम कुमार शर्मा को रविवार को हर्ट अटैक हो गया. उनकी चिकित्सा पीएमसीएच के गहन चिकित्सा कक्ष में चल रही है. बताया गया है कि सांसद श्री शर्मा पार्टी के एक कार्यक्रम में खगडि़या गये थे. कार्यक्रम के दौरान हीं मंच पर उन्हें हर्ट अटैक हुआ और वे उसी जगह अचेत हो गये. उन्हें वहां से पीएमसीएच में लाकर भरती कराया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्र ने बताया कि पीएमसीएच के चिकित्सक सांसद की तबीयत पर पूरी नजर रखे हुए हैं. उनकी चिकित्सा में चिकित्सकों का दल लगा हुआ है. वहां से मिली जानकारी के हवाले से श्री मिश्र ने बताया कि पूर्व की स्थिति में आने में सांसद को करीब छह घंटे लगेंगे. इधर, पार्टी जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा ने बताया कि लो ब्लड प्रेशर से श्री सांसद की तबीयत बिगड़ी है. दोनों नेताओं ने सांसद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.