ठेकेदार की गोली मार कर हत्या

सीतामढ़ीः बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को सिलिकोना इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक अनुपम कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर आसपास के थानाध्यक्षों को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी कर दी गयी है. संवेदक की हत्या के बाद लापरवाही का एक पहलू यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 4:43 AM

सीतामढ़ीः बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को सिलिकोना इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक अनुपम कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर आसपास के थानाध्यक्षों को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी कर दी गयी है. संवेदक की हत्या के बाद लापरवाही का एक पहलू यह भी सामने आया है कि घटना की सूचना एसपी पंकज सिन्हा को 50 मिनट बाद दी गयी.

इस कारण अपराधियों को फरार होने का काफी वक्त मिल गया. घटना के दिन संवेदक अनुपम कुमार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दे रहे थे. अपराह्न् 2 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक निर्माण स्थल पर पहुंचे. तीनों ने संवेदक को अपने पास बुला कर 20 सेकेंड तक बातचीत करने के बाद गरदन में पिस्तौल सटा कर गोली मार दी.

जब तक मजदूर व कर्मी कुछ समझ पाते, तब तक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों अपराधी बांध के रास्ता से कुम्मा की ओर फरार हो गये. घायल स्थिति में संवेदक को शहर स्थित एक निजी चिकित्सालय में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद संवेदक को रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घायल संवेदक पटना के कंकड़बाग निवासी है.

क्या कहते हैं एसपी
एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि घटना के आसपास के सभी रूट पर नाकेबंदी की गयी है. मोटरसाइकिल की सघन जांच की जा रही है. अपराधियों की तलाश में संभावित स्थानों पर छापामारी की जा रही है. अगर वक्त पर सूचना मिलती तो अपराधी निश्चित तौर पर दबोच लिये जाते.

Next Article

Exit mobile version