छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि

फोटो नंबर- 6 राशि देते विधायक प्रतिनिधि बेलसंड : प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल पचनौर में सोमवार को विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल राशि व पोशाक राशि का वितरण किया. वर्ग नवम के 29 छात्र व 29 छात्रा को साइकिल राशि तो 31 छात्रा को पोशाक राशि दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर- 6 राशि देते विधायक प्रतिनिधि बेलसंड : प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल पचनौर में सोमवार को विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल राशि व पोशाक राशि का वितरण किया. वर्ग नवम के 29 छात्र व 29 छात्रा को साइकिल राशि तो 31 छात्रा को पोशाक राशि दी गयी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष रामशंकर राय, मुखिया मो मुश्ताक, शिक्षक लालबाबू राय, कृष्ण गोपाल, अब्दुल, शम्मी व मो मुर्तुजा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version