सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक बबन कुंवर ने बताया कि सदर अस्पताल समेत जिले के सभी पीएचसी में दवा की कोई कमी नही है. सदर अस्पताल में पर्याप्त दवा की उपलब्धता को लेकर सीएस स्तर से टेंडर निकाला गया था. सप्लायर की ओर से प्रक्रिया को पूरा नहीं किये जाने के कारण टेंडर को रद्द कर दिया गया. वर्तमान में राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के द्वारा दवा की खरीद व आपूर्ति की जा रही है. कुछ दवाओं को छोड़ कर जीवन रक्षक सभी महत्वपूर्ण दवा उपलब्ध है. दवाओं की निरंतर आपूर्ति हो रही है. डिमांड भी भेजा जा रहा है. कई दवा महीनों तक खत्म होने वाली नही है. अधिकांश दवा कम से कम 10 दिन तक के लिए स्टॉक है. पीएचसी में भी दवा उपलब्ध है. आपूर्ति भी समय-समय पर की जा रही है. एक माह तक चलने वाली दवाएंटी भेनस, टेटनस-250 एमजी, एटीनॉल, सेफ्टा डाइजिन, सेफ्टा टेक्सिन, इसी लोशन, डेस्टोज 5 व 10 परसेंट, 10 दिन तक उपलब्ध दवाइन्टाकैट, सलायक सेट, सिरिंज, एंटीबायटिक इंजेक्शन व टेबलेट, ओरल एंटीबायटिक कैप्सूल व इंजेक्शन, एंटी रेविज वैक्सिन, पारासिटामोल, आयरन की दवा, कफ सिरप, आई व ईयर ड्रॉप समेत अन्य महत्वपूर्ण दवा उपलब्ध है.
अस्पताल में दवा की समुचित उपलब्धता : डीएस
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक बबन कुंवर ने बताया कि सदर अस्पताल समेत जिले के सभी पीएचसी में दवा की कोई कमी नही है. सदर अस्पताल में पर्याप्त दवा की उपलब्धता को लेकर सीएस स्तर से टेंडर निकाला गया था. सप्लायर की ओर से प्रक्रिया को पूरा नहीं किये जाने के कारण टेंडर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement