छात्रवृति व पोशाक राशि को लेकर सड़क जाम

फोटो नंबर-12 सड़क जाम किये बच्चे व अभिभावक मेजरगंज : प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनौल महोदय में अब तक पोशाक राशि व छात्रवृत्ति का वितरण शुरू नहीं किये जाने के खफा बच्चे व उनके अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल में हंगामा किया. बाद में स्कूल के समीप ही मेजरगंज-सीतामढ़ी मुख्य पथ को जाम कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर-12 सड़क जाम किये बच्चे व अभिभावक मेजरगंज : प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनौल महोदय में अब तक पोशाक राशि व छात्रवृत्ति का वितरण शुरू नहीं किये जाने के खफा बच्चे व उनके अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल में हंगामा किया. बाद में स्कूल के समीप ही मेजरगंज-सीतामढ़ी मुख्य पथ को जाम कर दिया जो करीब दो घंटा तक जाम रहा. मौके पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. बीडीओ अखिलेश कुमार व थानाध्यक्ष सुमित कुमार मौके पर पहुंचे. समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. बीडीओ की पूछताछ में प्रधान शिक्षिका दीक्षा कुमारी ने बताया कि बैंक से एक मुश्त राशि नहीं मिल सकी है. इसी कारण राशि का वितरण नहीं किया गया. मंगलवार से वितरण किया जायेगा. बीडीओ ने एमडीएम व किचन का जायजा लिया और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. — बॉक्स में पांच दिन से स्कूल में ताला मेजरगंज : छात्रवृत्ति व पोशाक राशि की मांग को लेकर ही गत दिन बच्चों व ग्रामीणों के हंगामे के कारण प्राथमिक विद्यालय, पचहरवा में पांच दिन से ताला लटका हुआ है. बीइओ सिपाही प्रसाद यादव ने बताया कि एक-दो दिन में उक्त स्कूल के समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version