जिप अध्यक्ष ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
— जिप अध्यक्ष व उनके पति को दूसरी बार मिली जान मारने की धमकी — एमसीसी से जुड़े लोगों से है जान पर खतरा सीतामढ़ी : जिला परिषद अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने एसपी को पत्र भेज खुद की व अपने पति लालबाबू राय की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. बताया है कि उन्हें व […]
— जिप अध्यक्ष व उनके पति को दूसरी बार मिली जान मारने की धमकी — एमसीसी से जुड़े लोगों से है जान पर खतरा सीतामढ़ी : जिला परिषद अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने एसपी को पत्र भेज खुद की व अपने पति लालबाबू राय की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. बताया है कि उन्हें व उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद डुमरा थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पत्र में अध्यक्ष ने कहा है कि वर्तमान में एक अंगरक्षक है. वह जिले की रून्नीसैदपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या नौ से निर्वाचित है जो एमसीसी प्रभावित क्षेत्र है. एमसीसी से जुड़े कई लोग उनके विरुद्ध चुनाव लड़े थे. ऐसे लोगों से उन्हें व उनके अधिवक्ता पति को हमेशा जान पर खतरा रहता है. पूर्व में भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. — विशेष शाखा ने किया था रिपोर्ट पूर्व में मिली धमकी पर विशेष शाखा पटना के एसपी ने नौ नवंबर 11 को तिरहुत प्रक्षेत्र के आइजी व डीआइजी को पत्र भेज अध्यक्ष व उनके पति की जान पर खतरा बताया था और सुरक्षा उपलब्ध कराने की अनुशंसा की थी. प्रमंडलीय आयुक्त ने भी सुरक्षा की बाबत दो मार्च 12 को डीएम व एसपी को पत्र भेजा था. अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने एसपी से सुरक्षा बढ़ाने अन्यथा किसी प्रकार की घटना होने पर सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होने की बात कही है.