तीन मदरसे के बच्चों में नहीं बंटी पोशाक राशि
सीतामढ़ी : स्थानीय ललित आश्रम गांधी मैदान में छात्र समागम की बैठक प्रदेश महासचिव मो तनवीर अहमद की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश महासचिव श्री अहमद ने कहा कि नानपुर प्रखंड के तीन मदरसों में बच्चों को अब तक पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. इसका मुख्य कारण समय पर छात्र-छात्राओं की सूची समय […]
सीतामढ़ी : स्थानीय ललित आश्रम गांधी मैदान में छात्र समागम की बैठक प्रदेश महासचिव मो तनवीर अहमद की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश महासचिव श्री अहमद ने कहा कि नानपुर प्रखंड के तीन मदरसों में बच्चों को अब तक पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. इसका मुख्य कारण समय पर छात्र-छात्राओं की सूची समय से जमा नहीं करना व विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही है.
बैठक में अल्पसंख्यक बच्चों को इस तरह लाभ से वंचित कर देने की बात की तीव्र निंदा की गयी. डीइओ व डीएम से बच्चों को उक्त सुविधा दिलाने की मांग करते हुए दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गयी. मौके पर रहमत अली, रूपेश कुमार झा, चंदन कुमार बबलू, इजहार अहमद, अरबी खां, सरफराज अंसारी, फरहान अहमद, मो मंसूर, मो साकिर व मो अंजार अहमद समेत अन्य मौजूद थे.