जेब से पैसा लगा कर चालू रखे एमडीएम
फोटो नंबर- 8 बैठक में बीइओ व प्रधान शिक्षक बोखड़ा : स्थानीय बीआरसी में बीइओ में रामवृक्ष सिंह ने मंगलवार को प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक की. विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. एमडीएम को हर हाल में चालू रखने को कहा गया. बीइओ ने प्रधान शिक्षकों से कहा कि इस मद में पैसा नहीं […]
फोटो नंबर- 8 बैठक में बीइओ व प्रधान शिक्षक बोखड़ा : स्थानीय बीआरसी में बीइओ में रामवृक्ष सिंह ने मंगलवार को प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक की. विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. एमडीएम को हर हाल में चालू रखने को कहा गया. बीइओ ने प्रधान शिक्षकों से कहा कि इस मद में पैसा नहीं है तो जेब से खर्च कर एमडीएम को चालू रखे. पैसा मिलने पर खर्च किये गये पैसे को मैनेज कर लेंगे. — प्रधान नहीं बांट रहे पैसा समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि राशि उपलब्ध रहने के बावजूद कई स्कूलों में पोशाक राशि व छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया जा रहा है. इस पर बीइओ ने सभी सीआरसीसी को ऐसे स्कूलों की सूची तैयार करने व संबंधी प्रधान के वेतन पर रोक लगाने को कहा.– हंगामा के चलते वितरण रोका प्रधान शिक्षकों ने बीइओ को बताया कि एपीएल के बच्चों के लिए राशि नहीं मिली है. वही कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं के लिए राशि नहीं दी गयी है. अगर पोशाक राशि व छात्रवृत्ति का वितरण किया जाता है तो शेष बच्चे व उनके अभिभावक हंगामा करेंगे. बीइओ ने एमडीएम प्रभारी मो नौशाद को भी गंभीर रहने को कहा और चेतावनी दी कि चावल के अभाव में एमडीएम बंद रहने पर उन्हें जिम्मेवार माना जायेगा. मौके पर बीआरसीसी शिव शंकर पंडित, शिव मंगल कुमार, पंकज किशोर पवन, विजय शंकर ठाकुर, दिलीप कुमार, शम्स आरजू, निशा शाही, पंकज कुमार, अशोक पासवान, रवि रंजन व पूजा पल्लवी समेत अन्य मौजूद थे.