नियोजित शिक्षक विधानसभा का करेंगे घेराव
रून्नीसैदपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संध की बैठक मंगलवार को प्रखंड कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. श्री चौधरी ने सात फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षकों को भागी लेने की बात कही. प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार […]
रून्नीसैदपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संध की बैठक मंगलवार को प्रखंड कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. श्री चौधरी ने सात फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षकों को भागी लेने की बात कही. प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि वेतनमान की मांग को लेकर आगामी 23 फरवरी को पटना में विधानसभा का घेराव व अनिश्चितकालीन अनशन किया जायेगा, इसमें अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करायें. मौके पर सुधाकर कुमार मिश्र, रवींद्र कुमार, प्रेम कुमार, अनीता रानी, नीलू, निशांत कुमार, राम कुमार, मृत्युंजय, अनिल कुमार झा व धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.