140 बच्चों को मिली पोशाक राशि
फोटो नंबर-15 राशि देती मुखिया व अन्य पुपरी : प्रखंड के मध्य विद्यालय मौलानगर उर्दू में मंगलवार को प्रधान शिक्षिका गुलशन आरा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुखिया माहेरून यासमीन व 20 सूत्री सदस्य जमालुद्दीन दानिस ने संयुक्त रूप से कक्षा एक व दो के बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया. दोनों […]
फोटो नंबर-15 राशि देती मुखिया व अन्य पुपरी : प्रखंड के मध्य विद्यालय मौलानगर उर्दू में मंगलवार को प्रधान शिक्षिका गुलशन आरा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुखिया माहेरून यासमीन व 20 सूत्री सदस्य जमालुद्दीन दानिस ने संयुक्त रूप से कक्षा एक व दो के बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया. दोनों ने उक्त योजनाओं के लिए पूर्व सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. कहा कि अब बड़ी संख्या में बेटियां स्कूल जा रही है. प्रधान ने बताया कि 140 बच्चों के बीच 400 रुपये की दर से राशि वितरण किया गया है. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार, शकिला बानो, इसरत आरा बेगम, ममता कुमारी, शालिनी कुमारी, सुल्ताना बेगम व मो मोजफ्फर खां समेत अन्य मौजूद थे.