स्वर्ण व्यवसायी से मांगी पांच लाख रंगदारी

— रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी– कॉल करनेवाले ने खुद को बताया सरोज राय– 29 जनवरी से रंगदारी के लिए लगातार किया जा रहा कॉलरून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. महेशा फरकपुर पंचायत के मुखिया रामबाबू सहनी से रंगदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 8:02 PM

— रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी– कॉल करनेवाले ने खुद को बताया सरोज राय– 29 जनवरी से रंगदारी के लिए लगातार किया जा रहा कॉलरून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. महेशा फरकपुर पंचायत के मुखिया रामबाबू सहनी से रंगदारी मांगने की घटना के बाद अब प्रखंड मुख्यालय के ज्वेलरी व्यवसायी अजय कुमार स्वर्णकार से रंगदारी की मांग की गयी है. श्री स्वर्णकार ने इस संबंध में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोरीगामा गांव निवासी अजय ने कहा है कि प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पीछे उसका अजय अलंकार ज्वेलर्स नामक सोना-चांदी की दुकान है. दो फरवरी को जब वह अपने दुकान पर बैठे थे, इसी बीच उनके मोबाइल नंबर-9507838713 पर फोन आया. रिसीव करने पर उससे पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. कॉल करनेवाले ने अपना नाम सरोज राय बताया. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. प्राथमिकी में कहा है कि विगत 29 जनवरी से लगातार उसके मोबाइल पर अपराधी मोबाइल नंबर-8308487406 एवं 8097142249 से फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है. थानाध्यक्ष गोरख राम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version