मिठाई में जहर देकर मारने का प्रयास
— प्रेम संबंध ठुकराने पर दिया घटना को अंजाम– आधार कार्ड बनवाने बैरगनिया आयी थी महिला– दो वर्ष पूर्व राकेश से हुई थी खुशबू की जान पहचान– प्रेम संबंध बना कर खुशबू का किया यौन शोषणसीतामढ़ी : बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी गांव में मिठाई में जहर देकर महिला को मारने का प्रयास किया गया. […]
— प्रेम संबंध ठुकराने पर दिया घटना को अंजाम– आधार कार्ड बनवाने बैरगनिया आयी थी महिला– दो वर्ष पूर्व राकेश से हुई थी खुशबू की जान पहचान– प्रेम संबंध बना कर खुशबू का किया यौन शोषणसीतामढ़ी : बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी गांव में मिठाई में जहर देकर महिला को मारने का प्रयास किया गया. जहरीला मिठाई खाने से बेहोश सुरेश जायसवाल की पत्नी खुशबू देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने होश आने पर मंगलवार को महिला का बयान दर्ज किया है. जिसमें राकेश कुमार को आरोपित किया है. प्रेम-प्रसंग ठुकराने पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. खुशबू ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. दो वर्ष पहले ढाका जनरल स्टोर के राकेश कुमार से उसकी जान पहचान हुई जो बाद में प्रेम में बदल गयी. महिला ने बताया कि जाल में फंसा कर वह उससे शारीरिक संबंध बनाया. वह उसे पटना, मुजफ्फरपुर भी ले जाता था. पति मुंबई में पेंटर का काम करता है. पति जब उसे लेकर मुंबई गया तो राकेश वहां भी पहुंच गया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. संबंध नहीं बनाया तो पुत्र को अगवा कर लिया. इसको लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने पुत्र को बरामद कर उसे दे दिया तथा राकेश को डांट फटकार करने के बाद छोड़ दिया. चार दिन पूर्व वह मुंबई से लौट कर रविवार को बैरगनिया में आधार कार्ड बनवाने आयी थी, जहां मिठाई में जहर देकर जान मारने का प्रयास किया गया.