10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी वसूलने आये दो युवक गिरफ्तार

फोटो-22 पुलिस गिरफ्त में दोनों रंगदार– रून्नीसैदपुर के स्वर्ण व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी– सरोज राय के नाम पर मांगे गये थे पांच लाख रुपये– रंगदारी का रकम लेकर बाजार समिति पहुंचा था व्यवसायीसीतामढ़ी : सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार की शाम बाजार समिति के गेट के […]

फोटो-22 पुलिस गिरफ्त में दोनों रंगदार– रून्नीसैदपुर के स्वर्ण व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी– सरोज राय के नाम पर मांगे गये थे पांच लाख रुपये– रंगदारी का रकम लेकर बाजार समिति पहुंचा था व्यवसायीसीतामढ़ी : सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार की शाम बाजार समिति के गेट के पास रून्नीसैदपुर के स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी की रकम वसूलने आये दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में मेहसौल गांव निवासी मो इसराफील का पुत्र मो इमरान तथा रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रैन खरका निवासी मो हमीद का पुत्र मो सद्दाम शामिल है. सदर डीएसपी ने बताया कि रून्नीसैदपुर के स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार स्वर्णकार से पिछले तीन चार दिनों से लगातार सरोज राय के नाम पर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की जा रही थी. इस संबंध में व्यवसायी ने रून्नीसैदपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मोबाइल पर रंगदारी की मांग करनेवाले व्यक्ति से व्यवसायी ने जब संपर्क साधा तो पहले कहा गया कि वह जेल गेट डुमरा में दिन के 12 बजे के आसपास मिले. फिर वहां से बाजार समिति बुलाया गया. इस बीच व्यवसायी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी. व्यवसायी ने जैसे हीं रंगदारी की राशि देने के लिए हाथ बढ़ाया मुस्तैद जवानों ने खदेड़ कर दोनों युवक को पकड़ लिया. छापेमारी में मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन, रून्नीसैदपुर के अवर निरीक्षक उमा कांत सिंह तथा क्यूआरटी के जवान शामिल थे. पूछताछ में मो इमरान ने बताया है कि वह मो गुलाब और राकेश के कहने पर रंगदारी वसूलने आया था. पुलिस टीम गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें