आरपी मीशन स्कूल का उद्घाटन
फोटो नंबर- 8 कार्यक्रम प्रस्तुत करते कालकारसीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के भासर गांव के धर्मशाला चौक स्थित आरपी मिशन स्कूल का उद्घाटन बुधवार को हेलेंस स्कूल के निदेशक संजय सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर एफएम रूद्राक्ष के कलाकारों के अलावा स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. निबंधन व नामांकन को कई […]
फोटो नंबर- 8 कार्यक्रम प्रस्तुत करते कालकारसीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के भासर गांव के धर्मशाला चौक स्थित आरपी मिशन स्कूल का उद्घाटन बुधवार को हेलेंस स्कूल के निदेशक संजय सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर एफएम रूद्राक्ष के कलाकारों के अलावा स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. निबंधन व नामांकन को कई काउंटर लगाये गये थे. स्कूल के निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि नामांकन में विशेष छूट की व्यवस्था है. स्कूल में कंप्यूटर, विज्ञान प्रयोगशाला व लाइब्रेरी की नि:शुल्क सुविधा की व्यवस्था की गयी है. स्कूल में अधिकांश केरल से आये शिक्षकों को रखा गया है. मौके पर श्याम पांडेय, गौरव झा व विकास मिश्रा समेत दर्जनों गण्यमान्य मौजूद थे.