आज गश्ती को निकलेगा टाइगर मोबाइल
फोटो-26 पुलिस लाइन में गश्ती बाइक का मुआयना करते एसपीसीतामढ़ी : नगर में सघन गश्ती व अपराध नियंत्रण को लेकर गठित टाइगर मोबाइल के जवान गुरुवार को नये लूक में गश्ती के लिए निकलेगा. एसपी हरि प्रसाथ एस पुलिस लाइन से गश्ती दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. एसपी ने बुधवार की शाम […]
फोटो-26 पुलिस लाइन में गश्ती बाइक का मुआयना करते एसपीसीतामढ़ी : नगर में सघन गश्ती व अपराध नियंत्रण को लेकर गठित टाइगर मोबाइल के जवान गुरुवार को नये लूक में गश्ती के लिए निकलेगा. एसपी हरि प्रसाथ एस पुलिस लाइन से गश्ती दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. एसपी ने बुधवार की शाम पुलिस लाइन पहुंच कर मोबाइल गश्ती को उपलब्ध करायी गयी बाइक, वायरलेस सेट, सायरन, नंबर तथा इंफ्लुरेंट जैकेट का मुआयना किया. उन्होंने मोबाइल टीम में शामिल जवानों से परिचय प्राप्त किया तथा पुलिसिंग से संबंधित आवश्यक टिप्स भी दिये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसपी स्वयं बाइक चला कर जवानों को प्रोत्साहित भी करेंगे. उन्होंने जवानों को एक बॉलपेन के साथ एक नोट बुक भी उपलब्ध कराने का निर्देश सार्जेंट मेजर को दिये. जवानों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) को सौंपी गयी है. अपराध नियंत्रण को इस कवायद की सराहना हो रही है. जवानों का ट्रायल शुरू कर दिया गया है.