हत्या मामले में 13 व्यक्ति दोषी करार
डुमरा कोर्ट : द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार दूबे ने हत्या के एक मामले में गुरुवार को दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद 13 आरोपितों को दोषी करार दिया है. दोषी करार लोगों में मेजरगंज थाना क्षेत्र के मसजिद मोहल्ला निवासी मो इसलाम, मो इसराइल, मो इसराफिल, योजीर मियां, कपिल मियां, […]
डुमरा कोर्ट : द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार दूबे ने हत्या के एक मामले में गुरुवार को दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद 13 आरोपितों को दोषी करार दिया है. दोषी करार लोगों में मेजरगंज थाना क्षेत्र के मसजिद मोहल्ला निवासी मो इसलाम, मो इसराइल, मो इसराफिल, योजीर मियां, कपिल मियां, जलालुद्दीन, मुर्तुजा, मो फिरोज, मो मुमताज, मो जहांगीर, मो मतीन, नसीमा खातून, शकीला खातून शामिल है. कोर्ट ने सजा पर फैसले के लिए नौ फरवरी की तारीख मुकर्रर की है. मालूम हो कि वर्ष 2004 में मेजरगंज थाना क्षेत्र के मसजिद मोहल्ला निवासी मो मकसूद ने अपने पुत्र कैसर की हत्या की बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.