Advertisement
फर्जी दस्तावेजों का फायदा उठाता रहा सरोज राय
सीतामढ़ी : स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा सरोज राय अब तक फर्जी दस्तावेज के आधार पर नाबालिग होने का फायदा उठाता रहा है. जबकि प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या के अनुसंधान के दौरान ऐसे कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जो उसके बालिग होने का पुख्ता सबूत हैं. उक्त सबूत को न्यायालय के […]
सीतामढ़ी : स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा सरोज राय अब तक फर्जी दस्तावेज के आधार पर नाबालिग होने का फायदा उठाता रहा है. जबकि प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या के अनुसंधान के दौरान ऐसे कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जो उसके बालिग होने का पुख्ता सबूत हैं. उक्त सबूत को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
एसपी हरि प्रसाथ एस ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया है. दिल्ली से पिछले दिनों गिरफ्तार सरोज राय समेत अलग-अलग मामलों के पांच अपराधियों को एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इनमें मोबाइल व्यवसायी मुनींद्र कुमार की हत्या में शामिल सत्येंद्र ठाकुर, परसौनी में मोबाइल दुकानदार से लूट में शामिल चंद्रशेखर कुमार, गोविंद कुमार के अलावा टाइगर मोबाइल के द्वारा देसी कट्टा व खोखा के साथ पकड़ाया युवक भी शामिल है.
सत्येंद्र पर पूर्व से दो मामले दर्ज
बैरगनिया थाना तथा सुप्पी सहायक थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार बेल(बैरगनिया) गांव निवासी महेश ठाकुर के पुत्र सत्येंद्र ठाकुर के विरुद्ध पूर्व से रीगा तथा मेजरगंज थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने मोबाइल व्यवसायी मुनींद्र ठाकुर की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 26 जनवरी को गिरफ्तार बागीश झा की निशानदेही पर सत्येंद्र ठाकुर को पकड़ा गया है. सत्येंद्र के विरुद्ध रीगा थाना में कांड संख्या-174/09 दिनांक चार दिसंबर 2009 धारा-396 भादवि एवं मेजरगंज थाना कांड संख्या-14/13 दिनांक 11 जनवरी 2013 धारा-399/402 भादवि एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement