वाहनों के भाड़े में कमी की मांग

सीतामढ़ी : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ आनंद किशोर ने गुरुवार को डीएम को आवेदन देकर डीजल के मूल्य में 15 रुपया प्रति लीटर से अधिक की कमी के आलोक में जिला के सभी वाहनों के भाड़े में उसी अनुपात में कमी किये जाने की मांग की है. आवेदन में कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 7:03 PM

सीतामढ़ी : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ आनंद किशोर ने गुरुवार को डीएम को आवेदन देकर डीजल के मूल्य में 15 रुपया प्रति लीटर से अधिक की कमी के आलोक में जिला के सभी वाहनों के भाड़े में उसी अनुपात में कमी किये जाने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि डीजल के मूल्य में विगत महीनों में सामान्य वृद्धि के बाद बस, ऑटो, जीप, स्कूली बसों तथा अन्य वाहनों के भाड़े में मनमाना वृद्धि की गयी थी. इधर पिछले कुछ माह में डीजल के मूल्य में 15 रुपया प्रति लीटर से अधिक की कमी होने के बावजूद निजी वाहनों के भाड़े में कोई कमी नहीं की जा रही है. अभी भी सीतामढ़ी शहर से मुजफ्फरपुर, पटना तथा विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों तक जानेवाले वाहनों(बस, ऑटो, जीप इत्यादि) के यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूले जाने से आमलोग परेशान हैं. इस दिशा में परिवहन अधिकारी स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने डीजल मूल्य में भारी कमी के बावजूद आम नागरिकों का यात्री भाड़ा के नाम पर किये जा रहे भारी शोषण से मुक्ति दिलाने की कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version