परसौनी की टीम ने चकमहिला को हराया
फोटो नंबर- 11 उद्घाटन के मौके पर विधायक व अन्य रीगा : स्थानीय फुटबॉल मैदान में क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक मोतीलाल प्रसाद ने फीता काट कर किया. पहला मैच स्टार क्रिकेट क्लब चकमहिला व इलेवन स्टार परसौनी के बीच खेला गया. चकमहिला की टीम 18 ओवर में 119 […]
फोटो नंबर- 11 उद्घाटन के मौके पर विधायक व अन्य रीगा : स्थानीय फुटबॉल मैदान में क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक मोतीलाल प्रसाद ने फीता काट कर किया. पहला मैच स्टार क्रिकेट क्लब चकमहिला व इलेवन स्टार परसौनी के बीच खेला गया. चकमहिला की टीम 18 ओवर में 119 रन बना कर ऑल आउट हो गयी तो परसौनी की टीम 7 विकेट रहते 11 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर चकमहिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परसोनी टीम के नितेश कुमार को दिया गया. कॉमेंटरी की जिम्मेवारी नीरज कुमार सिंह व जफीर आलम ने संभाली. मौके पर रामजी मंडल, सुरेश कुमार, पंकज आनंद, संजीव चौधरी, रामेश प्रसाद सिंह समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.