हत्या की नीयत से ट्रक चालक का अपहरण

— चालक के दामाद ने करायी प्राथमिकी सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी गांव के बैद्यनाथ राय का अपहरण कर लिया गया है. हत्या की नीयत से अपहरण की बात कही जा रही है. बैद्यनाथ राय ट्रक के चालक हैं. श्री राय के दामाद विजय राय ने मामले की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 7:03 PM

— चालक के दामाद ने करायी प्राथमिकी सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी गांव के बैद्यनाथ राय का अपहरण कर लिया गया है. हत्या की नीयत से अपहरण की बात कही जा रही है. बैद्यनाथ राय ट्रक के चालक हैं. श्री राय के दामाद विजय राय ने मामले की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. — क्या है पूरा मामला विजय ने कहा है कि उसके ससुर बैद्यनाथ राय शहर के मेला रोड निवासी संजय सिंह के ट्रक नंबर-बीआर06जी/5547 पर चालक का काम करते है. श्री सिंह 30 जनवरी को करीब सात बजे बैद्यनाथ के घर पर पहुंचे और उसे बुला कर ले गये. तीन फरवरी को दो से ढाई के बीच में बैद्यनाथ राय ने अपने मोबाइल नंबर-8002848116 से दामाद विजय राय के मोबाइल नंबर-9931052671 व एक अन्य नंबर पर कॉल किया और बताया कि संजय सिंह उसकी हत्या कराना चाहते है. वह उनकी पकड़ से भागने का पूरा प्रयास कर रहे हंै. उस दिन बैद्यनाथ राय ने विजय के मोबाइल पर कई बार कॉल कर हत्या कराने की बात कही. चालक श्री राय ने चकमहिला के अपने मित्र चनरदेव पासवान के भी मोबाइल नंबर-9935272071 पर कॉल कर संजय सिंह से अपनी जान पर खतरा बताया. — नहीं मिल रही सही जानकारी उस दिन के बाद से चालक श्री राय का कॉल नहीं आ रहा है. साथ ही उनके मोबाइल का स्विच भी ऑफ है. विजय ने संजय सिंह से उनके मोबाइल नंबर-9431293628 पर संपर्क किया तो वे स्पष्ट जानकारी नहीं दिये. विजय की माने तो उसके ससुर का ट्रक मालिक से पैसे को लेकर विवाद था, जिसके चलते दोनों के बीच कई बार नोकझोंक हुई थी. पुलिस को उसने बताया है कि हत्या की नीयत से उसके ससुर का अपहरण किया गया है. इस मामले की जांच अवर निरीक्षक राजू मिश्रा को सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version