स्कूलों में छात्रवृति व पोशाक राशि वितरित

फोटो नंबर-15 राशि दिखाते बच्चे सुप्पी : प्रखंड के मध्य विद्यालय घड़वारा बालक में कक्षा एक से पांच तक के 107 बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्रभारी प्रधान राणा आकाश दीप ने बच्चों को पोशाक में स्कूल आने को कहा. मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष नरेश चौधरी, सीआरसीसी धर्मेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 10:03 PM

फोटो नंबर-15 राशि दिखाते बच्चे सुप्पी : प्रखंड के मध्य विद्यालय घड़वारा बालक में कक्षा एक से पांच तक के 107 बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्रभारी प्रधान राणा आकाश दीप ने बच्चों को पोशाक में स्कूल आने को कहा. मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष नरेश चौधरी, सीआरसीसी धर्मेंद्र कुमार सिंह, जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष राणा आशुतोष दीप व सुनील कुमार शाही भी मौजूद थे. इधर, राजपुर-रतनपुर गांव स्थित अचलदेव संस्कृत विद्यालय में पंसस अवध मंडल ने वर्ग छह से आठ तक के 305 बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की. मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष नवीन किशोर व सचिव रीना देवी भी मौजूद थी. बाजपट्टी : प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में शुक्रवार को गन्ना मंत्री डा रंजु गीता ने वर्ग सात तक के बीच पोशाक राशि वितरित की. मौके पर बीडीओ ओम प्रकाश, बीइओ श्याम कुमार, प्रधान शिक्षक दुजेंद्र कुमार सुमन व सचिव रेखा कुमारी भी मौजूद थी.डुमरा : प्रखंड की चक राजोपट्टी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हिंदी में विधायक सुनील कुमार पिंटू ने 97 बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की. मौके पर शिक्षा समिति की सचिव निर्मला देवी, प्रखंड शिक्षक दिवाकर राम दबगर व सामाजिक कार्यकर्ता हजारी प्रसाद भी मौजूद थे. बथनाहा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डुमरिया में प्रधान शिक्षक कमरूद्दीन नदाफ ने 240 बच्चों के बीच पोशाक राशि व छात्रवृति का वितरण किया. मौके पर मुखिया सुरेंद्र मंडल, अध्यक्ष राम किशोर पासवान, सचिव शांति देवी व अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह भी मौजूद थे. पुपरी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तोता राम टोला आवापुर में मुखिया महेरून यासमीन व अन्य ने पोशाक राशि का वितरण किया. प्रधान शिक्षिका अर्चना कुमारी ने बताया कि 143 बच्चों के बीच राशि वितरित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version