संवेदनशील स्थानों पर रहेगा विशेष नजर
— शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय नानपुर : प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ संदीप सौरभ की अध्यक्षता में होली पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में रायपुर, बयसी व डोरपुर जैसे संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने को कहा गया. होली के दिन पूर्णत: […]
— शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय नानपुर : प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ संदीप सौरभ की अध्यक्षता में होली पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में रायपुर, बयसी व डोरपुर जैसे संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने को कहा गया. होली के दिन पूर्णत: शराब बंदी रखने, नशे की हालत में होली के दिन विवाद करने वालों की सूचना प्रशासन को दिये जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में शांति कायम रखने के संबंध में जरजीश अहमद लाडले, मुखिया प्रतिनिधि वजहुल कमर, लुतफर्रहमान, लालबाबू बैठा समेत अन्य ने अपना विचार रखे. मौके पर मझौरा, गौरी, कौडि़या रायपुर, नानपुर उत्तरी व कोयली समेत अन्य पंचायत के मुखिया, जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र चौरसिया, राजद अध्यक्ष अरशद अली बाबर, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम प्रसाद व लोजपा नेता मुकेश पासवान समेत अन्य मौजूद थे.